पीलीभीत, अक्टूबर 27 -- पीलीभीत। एक दिन पूर्व घर से निकले युवक का शव सोमवार सुबह बीसलपुर में नहर पटरी के किनारे मिला। परिजनों ने युवक की पीट पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। दियोरिया कोतवाली के गांव ढकिया रंजीत निवासी अनामिका गंगवार ने बताया कि उनके पति आशीष गंगवार को रविवार शाम चार बजे गांव के ही युवक ने फोन कर बीसलपुर बुलाया था। शाम तक उनसे बात होती रही। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। परिजन पूरी रात आशीष की तलाश में लगे रहे लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह बीसलपुर में नहर पटरी के किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा गया। इसकी पहचान आशीष के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि रविवार रात आरोपियों ने किसी विवाद को लेकर आशीष की हत्या कर दी। शव नहर पटरी के किनारे फेंक दिया। कोतवाल संजीव शुक...