जहानाबाद, मई 15 -- पचरूखिया गांव में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुआ विवाद काको ,निज संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत पचरूखिया गांव में नहर निर्माण कार्य के दौरान बुधवार को लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता (जेई) मनीष कुमार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में जेई की लिखित शिकायत पर भेलावर ओपी में गुरुवार को पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत क्षेत्र में आहर पइन का जीर्णोद्धार कार्य लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जब विभागीय टीम निर्माण स्थल पर कार्य करा रही थी, तभी गांव के कुछ लोगों ने रास्ते की मांग को लेकर जेई से बहस शुरू कर दी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। विवाद के कारण कुछ समय के लिए निर्माण कार्य ...