कोटद्वार, जून 26 -- नगर निगम के अंतर्गत सनेह क्षेत्र के संयुक्त समाज सेवी संगठन ने बांई खोह नहर निर्माण में हुई अनियमितता की जांच की मांग की है। कहा कि नहर निर्माण में बरती गई लापरवाही के कारण काश्तकारों को धान रोपाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। इस संबध में क्षेत्र के काश्तकारों ने गुरुवार को विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछली बरसात में क्षतिग्रस्त हुई बाई खो नहर का मरम्मत का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। किसानों की धान की पौध रोपाई के लिए तैयार है, लेकिन रोपाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। कहा कि नहर की मरम्मत तो कराई गई लेकिन इस कार्य में बरती गई अनियमितताओं के चलते नहर फिर से क्षतिग्रस्त हो गई है और काश्तकारों को रोपाई के लिए बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है। कहा कि नहर का मलवा भ...