बिजनौर, अप्रैल 21 -- हुकूमतपुर रोड पर सिंचाई नहर की पटरी टूटने से नूरपुर तथा हुकूमतपुर निवासी के किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। अत्यधिक जलभराव से किसानों की लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो गई। शनिवार देर रात नूरपुर हुकूमतपुर रोड पर स्थित सिंचाई नहर की पटरी टूटने से प्रमोद कुमार अशोक आदि किसानों की गेहूं की खड़ी तथा कटी हुई पड़ी फसल जलमग्न हो गई। फसल में अत्यधिक जलभराव किसानों की लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो गई। पीड़ित किसान कतई हुई गेहूं की फसल को धान की फसल की तरह किसी तरह बाहर निकाल कर जलभराव से दूर ले जाकर सुखा रहे, जबकि खतरे में खड़ी फसल के पानी सूखने के इंतजार कर रहे हैं। पीड़ित किसानों ने शासन से मुआवजे की मांग की है। एसडीओ सिंचाई मौहम्मद अंजार का कहना है कि आंधी बारिश से नहर में कूड़ा आदि ने से घटना हुई है। नहर के पानी के...