बलिया, जून 13 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। दोहरीघाट सहायक परियोजना की नहर पर गोपालपुर व भुजैनी के बीच की सड़क बुधवार की रात अचानक टूट गई। इससे सैकड़ों बीघे खेत जलमग्न हो गए। सिकरिया-मालीपुर मार्ग पर आवागमन भी पूरी तरह बंद हो गया है। इसके चलते दूसरे मार्गों से होकर लोगों को गंतव्य तक जाना पड़ रहा है। हालांकि मार्ग पर आवागमन बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। इस समय किसानों द्वारा खेतों में धान का बेहन डालने का कार्य किया जा रहा है। सरकार ने 28 मई को ही नहर चालू करने का फरमान जारी किया था। इसके करीब एक पखवारे बाद दोहरीघाट सहायक परियोजना की अंतिम माइनर पशुहारी रजवाहा में पानी पहुंचने के साथ डफलपूरा और भुजैनी के बीच लोहटा पचदौरा के सामने अचानक नहर टूट गई। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता मुन्ना कन्नौजिया ने नहर टूटने का कारण चूहा ...