अंबेडकर नगर, जुलाई 16 -- विद्युतनगर, संवाददाता। टांडा तहसील क्षेत्र के फरीदपुर कुतुब में महरीपुर नहर टूटने से 100 बीघा किसानों की फसल जलमग्न हो गई। सूचना के बाद घंटो विलम्ब से कर्मचारियों के पहुंचने से पानी स्कूल में घुस गया जिसके चलते प्रधानाचार्य ने बच्चों को घर भेज दिया। एसडीएम ने ग्रामीणों की शिकायतों को सुनने के बाद सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए शीघ्र नहर को ठीक कराने के निर्देश दिए। विभाग की लापरवाही एवं उदासीनता के कारण बीते वर्ष भी नहर इसी स्थान पर टूटी थी। एनटीपीसी के निकट महरीपुर पंप कैनाल का पानी विभिन्न गांवों से होकर गुजरता है। महरीपुर पंप कैनाल मंगलवार की सुबह को फरीदपुर कुतुब के निकट टूट गई। नहर का पानी आसपास के किसानों के खेतों में फैलने पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तत्काल नहर विभाग के कर्मचारियों को द...