मिर्जापुर, जुलाई 8 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। हलिया क्षेत्र के दिघिया गांव स्थित दिघिया बंधी से नहर के नहीं खोले जाने से गुस्साए किसानों ने सोमवार को बंधी पर प्रदर्शन कर नहर खोलने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि नहर से दिघिया, भटवारी, हलिया बरी, मझियार, बसुहरा आदि गांवों में सिंचाई को लेकर चार दशक पूर्व बंधी का निर्माण करवाया गया था लेकिन सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों को सिंचाई का लाभ नहीं मिल पा रहा है। किसान नरेंद्र बहादुर सिंह, संजय सिंह, झारखंड बहादुर सिंह, अर्जुन प्रसाद, रामजनक, छोटकउ यादव, धर्मेंद्र बहादुर, उदय प्रताप सिंह, नचक मौर्या, कन्हैया मौर्य आदि ने बताया कि जुलाई का प्रथम सप्ताह बीत गया लेकिन अभी तक पानी के अभाव में धान की नर्सरी नही डाल सके हैं। सिंचाई विभाग के नहर नहीं खोले से खेती प्रभावित हो रही...