लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 31 -- क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सीतापुर नहर ब्रांच किसानों की जरूरत के समय धोखा दे गई है। लंबे इंतजार के बाद नहर में पानी छोड़ा गया था, लेकिन यह कुछ ही दिनों तक सही ढंग से चल सका। इसके बाद नहर में आधा-अधूरा पानी आने लगा और अब कई दिनों से नहर पूरी तरह खाली पड़ी है। नहर में पानी न होने से क्षेत्र के किसानों की गेहूं व लाही की फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है, जिससे फसल प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है। किसानों का कहना है कि इस समय सिंचाई बेहद जरूरी है, लेकिन नहर सूखी होने के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित किसानों ने सिंचाई विभाग से शीघ्र नहर में पूरा पानी छोड़ने की मांग की है, ताकि समय पर फसलों की सिंचाई हो सके और उन्हें नुकसान से बचाया जा सके। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या ...