उत्तरकाशी, जून 11 -- पुरोला ब्लॉक के रामा सिराईं, कमल सिराईं में धान की रोपाई चरम पर है, किसानों के प्रति संवेदनशील होने के सरकार के दावे तब दम तोड़ते नजर आते हैं, जब क्षेत्र के किसानों की धान की पौध तैयार हो, लेकिन नहरों की बदहाली से खेत सूखे हों जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। मामला पुरोला ब्लॉक के करड़ा, मैराणा के दराऊ नामे तोक में लघु सिंचाई की दशकों पूर्व बनी नहर की खस्ताहाल से काश्तकारों की धान रोपाई का कार्य अधर में लटका है। जहां काश्तकार तैयार धान की बीजाड़ को लेकर खासे चिंता में हैं कि सिंचाई नहर में अगर पानी नहीं चला तो कैसे रोपाई होगी। क्षेत्र के काश्तकार जयेंद्र सिंह,केदार सिंह, प्रताप सिंह रावत, गब्बर सिंह, दीवान सिंह, जगमोहन, शैलेन्द्र सिंह आदि ग्रामीणों ने लघु सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि लघु सिंचाई विभाग क...