सहरसा, दिसम्बर 4 -- कहरा। सीमावर्ती सत्तर कटैया प्रखण्ड की ओर से महादेव भरना की ओर आने बाली नहर की शाखा पर लोगों द्वारा जगह - जगह अतिक्रमित कर घर बना लिया गया है। स्थानीय किसानों के अनुसार इस कारण निर्माण के समय से अब तक इस नहर की शाखा में पानी नहीं आया है। इस कारण नहर किनारे खेती वाड़ी करने बाले किसानों कों पम्पसेट से खेतों का पटवन करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...