मोतिहारी, मई 28 -- आदापुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के रक्सौल-घोड़ासहन कैनाल पथ के झिटकहिया व बखरी गांव के बीच बाइक पुल में टकराने से दो महिलाएं व एक बच्ची की मौत हो गयी। बाइक चला रहा युवक गंभीर रुप से जख्मी है। घटना सोमवार की देर रात की है। घटना में बाइक चालक धर्मराज महतो की पत्नी रश्मि कुमारी (20) व उसकी मां राजकुमारी देवी (55) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दो वर्षीया बच्ची की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान हो गयी। पुलिस का कहना है कि नेपाल के पीपरपाती गांव निवासी धर्मराज महतो अपनी पत्नी व मां सहित एक बच्ची को लेकर रक्सौल में एक रश्तिेदारी में जा रहे थे। इसी बीच उक्त नहर पथ के 72 आरडी सायफन में बाइक जबरदस्त तरीके से टकरा गई। उसकी पत्नी व मां की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। गंभीर रूप से घायल बाइक चला रहे धर्मराज महतो व उसकी ...