अमरोहा, मई 28 -- मंडी धनौरा, संवाददाता। रिश्तेदारी में आया युवक नहर के पुल पर रील बनाते वक्त संतुलन बिगड़ने से पानी में बह गया। मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर सराय निवासी 20 वर्षीय पिंकू पुत्र शेर सिंह अपने मौसा धर्मेंद्र के घर गांव शाहपुर रझेड़ा आया हुआ था। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर वह गांव गादीखेड़ा के पास रामगंगा पोषक नहर के पुल पर खड़ा होकर मोबाइल से रील बना रहा था। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने पर वह नहर में गिर गया। शोर के बीच मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पानी के तेज बहाव में युवक बहता चला गया। सूचना पर आननफानन पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की गई। समाचार लिखे जाने ...