पीलीभीत, सितम्बर 2 -- अमरिया डीवी फीडर नहर के पुल पर गाड़ी खराब होने के कारण आवागमन बाधित हो गया। इससे दोनों तरफ ही वाहनों की कतार लग गई। सोमवार ओवरलोड वाहनों पर प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम हो रहा है। अमरिया नहर पुल पर एक ओवर लोड ट्रक के खराब होने के कारण हाईवे की एक साइड को पुलिस ने बंद करा दिया। एक ही साइड चलने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो रहा है। सड़क पर जाम रही। इससे हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...