भभुआ, फरवरी 13 -- नाराज किसानों ने सिंचाई कार्यालय पहुंच पानी बंद करने की लगाई गुहार रामपुर प्रखंड के चमरियांव, ब्रहृताली और कुडन मौजा में डूबी है फसल (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर के पानी से रामपुर प्रखंड के तीन मौजा के खेतों में लगी करीब 100 बीघा गेहूं की फसल डूब गई। इससे चिंतित व नाराज किसान गुरुवार को लाठी-डंडे लेकर सिंचाई कार्यालय बेलांव पहुंचे और विभागीय अधिकारी से बेलांव वितरणी के पानी को बंद करने का गुहार लगाई। किसान लक्ष्मण बिंद, नंदजी तिवारी, मंटू साह, फुलन तिवारी ने बताया कि बेलांव वितरणी के पानी से चमरियांव, ब्रहृताली और कुडन मौजा के करीब 100 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल चार दिनों से डूबी है। किसानों ने कहा कि अगर विभाग द्वारा तत्काल इस वितरणी में पानी आपूर्ति बंद नहीं की गई, तो उनकी फसल नष्ट हो जा...