मैनपुरी, अगस्त 18 -- थाना क्षेत्र के ग्राम तरिहा के निकट नहर पुल के पास पैर फिसलने से पानी में गिरे अधेड़ का शव तीन दिन बाद कन्नौज जनपद में मिर्जापुर नहर पुल के निकट बरामद कर लिया गया। सूचना पाकर पहुंची कन्नौज की सकरावा पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए कन्नौज भिजवा दिया। शव बरामद होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। क्षेत्र के ग्राम ढवाह निवासी शिवराज पुत्र श्रीराम 16 अगस्त की शाम तरिहा नहर पुल के पास गया था। जहां उसका पैर फिसल गया और वह नहर के पानी में डूब गया। स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। एनडीआरएफ की टीम भी पिछले दो दिनों से नहर के पानी में शव की तलाश कर रही थी। देर रात मिर्जापुर नहर पुल के निकट से अधेड़ का शव बरामद हुआ तो सकरावा थाने की पुलिस मौके पर पहुं...