भभुआ, मई 9 -- नहर के किनारे चापकल से पानी लाने के दौरान हुआ हादसा नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के सिकठी गांव के एक युवक की मौत शुक्रवार की दोपहर नहर के पानी में डूबने से हो गयी। मृतक 35 वर्षीय धर्मेन्द्र रजक नगर थाना क्षेत्र के सिकठी निवासी बिगाऊ बैठा का पुत्र था। शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि शुक्रवार को दिन में 11 बजे उनका पुत्र धर्मेन्द्र गांव से दक्षिण नहर किनारे चापाकल से पानी लाने गया था। चापाकल से पानी लाने के दौरान वह नहर में गिरकर डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि काफी देर बाद भी घर में धर्मेन्द्र नहीं दिखा तो उसकी मां लीलावती देवी चापाकल की ओर गई। उसने देखा कि धर्मेंद्र नहर में गिरा पड़ा है। शोर मचाने पर ...