सीवान, अगस्त 31 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के बड़कागांव के युवक के नहर में डूबने से हुई मौत के मामले में थाने में यूडी कांड दर्ज किया गया। मुंदीपुर गांव में नहर में शुक्रवार को बड़कागांव के युवक हरिकिशोर भगत का शव उपलाता हुआ मिला था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवा कर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया था। इस मामले में मृतक के चाचा प्रभुनाथ भगत के आवेदन पर थाने में यूडी कांड दर्ज किया गया है। इसमें उसने कहा है कि उनका भतीजा हरिकिशोर भगत शौच के लिए नहर पर गया था, जहां पैर फिसलने से वह नहर के गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। इस मामले में यूडी कांड दर्ज कर इसकी जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...