औरंगाबाद, जुलाई 10 -- । उत्तर कोयल नहर के अधूरे कार्य को पूरा करने की मांग को लेकर किसान मजदूर मोर्चा मगध के बैनर तले 177वें दिन धरना-प्रदर्शन के बाद रफीगंज में जन आक्रोश मार्च निकाला गया। मार्च प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर महाराजगंज मोड़, कलाली मोड़, बस स्टैंड और डाक बंगला के धावा नदी तक पहुंचा। वहां इश्तियाक अहमद खां की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रैली बस स्टैंड, मेन बाजार और स्टेशन परिसर से होते हुए धरना स्थल पर समाप्त हुई, जहां यह आम सभा में बदल गई। काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि उत्तर कोयल नहर का मुद्दा लोकसभा में जोर-शोर से उठाया जाएगा। उन्होंने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि फल्गु नदी में मृत आत्माओं के तर्पण के लिए पानी की व्यवस्था की गई, लेकिन जीवित किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा नहीं दी जा रही। सांसद...