शामली, मई 21 -- गंगा यमुना संगम के बाद गांव भनेड़ा के पास से गुजर रही नहर के पानी के बंटवारे को लेकर किसानों ने विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया। धरने की सूचना पर पहुंचे नहरवाई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे उधर पूर्व मंत्री ने पानी के बंटवारे पर समझौता करते हुए मामले को शांत किया। थानाभवन क्षेत्र में गंगा यमुना नहर संगम के तट के पश्चात गांव भनेड़ाउड़ा से होकर गुजर रही है। यहां पर नहर से दो राजवाहे अलग-अलग दिशा में जा रहे हैं जिसमें एक तरफ गांव मानकपुर से होते हुए खेड़ा गदाई, केलशिकारपुर आदि गांवों तक रजवाहा जा रहा है। वहीं, गांव भनेड़ा से होते हुए गांव यारपुर, नोजल, उस्मानपुर आदि गाव से होते हुए रजवाहा जा रहा है, उक्त दोनों रजवाहो से सैकड़ों किसानों की खेती में सिंचाई होती है। किसान भूषण कुमार, महिपाल सिंह, रजनीश आदि का कहना था कि नाहरवाई अध...