आजमगढ़, अगस्त 27 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शारदा सहायक खंड 32 फूलपुर रजबाहा के तटबंध पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। जिसके चलते सिंचाई के लिए किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। नहर विभाग के पास तटबंध की झाड़ियों की साफ-सफाई के लिए कोई भी बजट की योजना नहीं है। रजबाहा पर आवागमन के लिए पिच रोड का निर्माण हुआ है। बारिश शुरू होते ही रजबहा के तटबंधों सहित पिच रोड के दोनों तरफ जगह-जगह बड़ी-बड़ी जंगली झाड़ियां उग आई हैं। जिसके चलते सिंचाई के लिए जाने पर किसानों को डर लगता है। क्षेत्रीय किसान झाड़ियों से होकर सिंचाई का कार्य करते हैं। रजबहा पर बने पिच रोड पर आवागमन के दौरान टर्निंग और लिंक मार्ग के पास सड़क दुर्घटना का डर बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...