महाराजगंज, फरवरी 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा क्षेत्र में रात के अंधेरे में पानी भरे नहर के टॉप को जेसीबी से खोद सिल्ट तस्करी का मामला सामने आया है। इस घटना का किसी वीडियो बनाकर एक्स हैंडिल पर पोस्ट कर दिया। इससे हरकत में आए सिंचाई विभाग प्रथम के सींच पर्यवेक्षक विनोद कुमार गिरी की तहरीर पर श्यामदेउरवा पुलिस ने जेसीबी व दो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। क्षेत्र के हरपुर तिवारी गांव के पास छपिया रजवाहा के दाईं पटरी पर गुरुवार की रात कुछ लोग जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली लगाकर डवला के सिल्ट खोदकर उठा ले गए। किसी ने वीडियो बनाकर एक्स पर पोस्ट कर दिया तो इससे हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी होने पर सिंचाई विभाग के सींच पर्यवेक्षक ने आर...