बगहा, जून 22 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। नहर के टूटे बांध की मरम्मती नहीं होने के विरोध में कुंडीलपुर गांव के किसानों ने रविवार को नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। किसान चिंता प्रसाद, निवास पांडेय, अखिलेश चौबे, रविन्द्र चौबे, अमरेश प्रसाद, रामप्यारे साह, मिंटु प्रसाद, धनराज राम, हिरा साह गोंड, उत्सव कुमार, अमीन मिया, कमलेश महतो, बृजेश जायसवाल, दिनेश हाजरा रामायण यादव आदि ने बताया कि नहर के बांध की मरम्मती नहीं कराई गई तो मनियारी एवं जमुआ नदी की बाढ़ गांव में घुस जाएगी। इससे फसल बरबाद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यमुआ में गाद भरे होने से पानी का बहाव आगे की तरफ नहीं हो पाता और गांव तक फैल जाता है। किसानों ने कहा कि पिछले साल सितंबर महीने में बाढ़ से नहर का बांध टूट गया था । गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने के चलते यहां बांध हमेशा टूटता रहता है...