गया, जून 18 -- मऊ माइनर के क्षतिग्रस्त भाग का जायजा क्षेत्रीय विधायक ने नहर विभाग के अधिकारियों के साथ लिया। क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत को लेकर स्टीमेट बनाने को कहा। विधायक ने कहा कि किसानों को सिंचाई से जुड़ी समस्या न हो, इसका ख्याल रखा जाये। सोन उच्चस्तरीय नहर प्रमंडल के कुर्था डिवीजन के कार्यपालक अभियंता क्षितिज कुमार और सहायक अभियंता मौजूद थे। समस्या के निदान के लेकर विभाग के चीफ इंजीनियर से विधायक ने फोन पर बात की। चीफ इंजीनियर को स्थिति से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द निदान के लिए कहा। विधायक ने कहा कि नहर पर बने क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण जल्द शुरू कराया जाएगा। चीफ इंजीनियर परवजे आलम ने कहा कि नहर विभाग के अधिकारी के रिपोर्ट के अनुसार आगे का निर्णय लिया जाएगा। नहर की मरम्मत के लिए स्टीमेट तैयार कर कमेटी को भेजी जाएगी। मालूम हो कि सोन...