लखीमपुरखीरी, अप्रैल 29 -- गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र की विझोली नहर के किनारे कई बोरियों में बंद प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष बरामद हुए हैं। सूचना पर पहुंचे संगठनों के लोगों ने हंगामा किया। इसके बाद पहुंची पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गोकुल के पास विझौली नहर के किनारे अवशेष पड़े होने की सूचना पर हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहले तो घटना को लेकर अनभिज्ञता जताई। फिर दोपहर बाद गांव भुडवारा निवासी तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। मौके पर पहुंचे भारतीय हिन्दू परिषद अंतराष्ट्रीय संगठन, गो रक्षा दल के प्रदेश प्रभारी अरुण कुमार अवस्थी पारस ने बताया कि सोशल मीडिया पर सूचना पाकर वह पहुंचे थे। इसके बाद जेसीबी मंग...