हरदोई, मई 13 -- कछौना। स्थानीय कस्बे के पास ग्राम भवानीपुर में नहर के किनारे एक युवक का शव पेड़ से फांसी के फन्दे पर लटका मिला। परिजनों ने आत्महत्या की आशंका जताई है। भवानीपुर निवासी बनवारीलाल के पांच बेटों में सबसे छोटा बेटा राहुल सोमवार की सुबह 10 बजे के बाद घर से खना खाकर निकला था। शाम को जब परिजनों ने तलाश शुरू की तो राहुल का शव शारदा नहर के किनारे एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकता मिला। ग्रामीणों संग मौके पर पहुंचे परिजन बदहवास नजर आए। इंस्पेक्टर छोटेलाल ने बताया परिजनों की सूचना के आधार पर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...