बिजनौर, सितम्बर 2 -- अफजलगढ़। अफजलगढ़ से सटे गांव मेघपुर स्थित नहर के ऊपर से गुजर रही मुख्य सड़क टूटने से कई गांव का आपस में संपर्क टूट गया। मौके पर पहुंची एसडीएम ने शीघ्र ही सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। सोमवार को बारिश के दौरान गांव मेघपुर स्थित नहर के ऊपर से गुजर रही मुख्य सड़क अचानक भर भराकर गिर गई। सड़क के टूटने से मेघपुर के अलावा पर्वतपुर, गोवर्धनपुर, नाबका, हीरापुर गोकल, गढ़वावाला सहित कई गांवों का अफजलगढ़ से सम्पर्क टूट गया। इन गांवों में वाहनों द्वारा जाने के लिए कोई अन्य वैकल्पिक मार्ग न होने के कारण वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। जबकि कुछ दूर स्थित हाइवे से नीचे उतरकर पगडंडी के जरिए इन गांवों में पैदल आवाजाही की जा सकेगी। हालांकि यह मार्ग महिलाओं तथा बच्चों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से ज्यादा सुरक्षित नहीं माना जा रहा है। ...