कोटद्वार, जून 29 -- सिंचाई विभाग की ओर से भाबर क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर माइनर मालन नहर की सफाई का कार्य पूरा कर दिया गया है। विभाग की ओर से जेसीबी से पूरी नहर में भरे मलबे की सफाई के बाद कलालघाटी में नहर के हेड पर मजदूरों से डाट पुलिया के भीतर भरे मलबे की सफाई कराई गई। रविवार को मालिनी किसान पंचायत भाबर मंडल के अध्यक्ष व पार्षद जेपी बहुखंडी ने बताया कि किशनपुर माइनर मालन नहर से भाबर क्षेत्र के लच्छमपुर, लूथापुर, पश्चिमी बालागंज, किशनपुर, त्रिलोकपुर, बालागंज पश्चिमी, झंडीचौड़ पूर्वी, झंडीचौड़ उत्तरी, तेलीवाड़ा, रामदयालपुर एवं श्रीरामपुर में सिंचाई होती है। नहर में मलबा भरने से क्षेत्र के काश्तकारों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था। जिससे उनकी खेती लगातार प्रभावित हो रही थी। उनके द्वारा इस संबंध में सिंचाई विभाग को ज्ञापन भे...