प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 26 -- नहर सफाई को लेकर लापरवाही की गई। सड़कों के पास जहां से नहर देखी जा सकती है। वहां सफाई कर दी गई। जबकि टेल की तरफ सफाई में लापरवाही कर काम बंद कर दिया गया। अधूरी सफाई से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर सिंचाई विभाग मौन बना है। लालगंज इलाके के सगरा रजबहा से जुड़ी कैथौला माइनर में सड़क के पास वाले क्षेत्र में सफाई कराई गई। जबकि टेल की तरफ बिना सफाई ही काम बंद कर दिया गया। पानी छोड़ा गया तो अधूरी सफाई से नहर ओवरफ्लो हुई और गांव में पानी पहुंच गया। इसी तरह मोहनपुर माइनर व गोविन्दपुर माइनर में भी किया गया। टेल की तरफ सफाई में लापरवाही की गई। जिससे पानी छोड़ा गया तो किसानों के सामने ओवरफ्लो होने की समस्या आई। इससे गेहूं की फसल में पानी जाने से नुकसान सहना पड़ा। लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी इसे जानकार...