महाराजगंज, फरवरी 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक के रतनपुर रोहिन नदी में बैराज निर्माण के साथ साथ नहर की साफ-सफाई शुरू हो गई है। बैराज निर्माण में बियरिंग कोट व कुछ काम मात्र रह गया है। चार माइनर व एक रजवाहा मिलाकर कुल 45 किमी नहर की सफाई होनी है। जिसके लिए पोकलेन मशीनें लगा दी गई हैं। बैराज से 100 मीटर रोहिन नहर में पानी के प्रेशर के लिए लाइनिंग बनेगी। बैराज निर्माण व नहर की सफाई के बाद पानी आना शुरू हो जाएगा। वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोहिन नदी में डिजिटल बैराज निर्माण के लिए 148 करोड़ की वित्तीय मंजूरी दी। नाबार्ड ने मुख्यमंत्री की सिफारिश पर 148 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी। बैराज निर्माण के लिए रायल इन्फ्रा इन्सट्रू लिमिटेड कम्पनी को 25 मार्च 2024 तक बैराज निर्माण का समय मिला। हालांकि निर्धारित समय तक ...