भभुआ, दिसम्बर 25 -- जगदहवां नहर की जेसीबी से खुदाई कर लोड करने के दौरान गिर रही मिट्टी जगदहवां डैम और करकटगढ़ जलप्रपात को जोड़ने वाली सड़क होगी खराब (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। जगदहवां नहर की जेसीबी से खुदाई कराई जा रही है। मिट्टी को पिंड पर रखने और लोड करने के दौरान मिट्टी सड़क पर गिर जा रही है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशान बाइक और ई रिक्शा चालकों को हो रही है। राहगीरों जगदेव सिंह और नारायण बिंद ने कहा कि अगर बारिश हो जाए तो सड़क पर फिसलन पैदा हो जाएगी। इस सड़क से सैलानी मुंडेश्वरी धाम से जगदहवां डैम और करकटगढ़ जलप्रपात के पास जाते हैं। पहली जनवरी को इन पर्यटन स्थलों पर जाने में पर्यटकों को परेशानी हो सकती है। बताया जाता है कि यह निर्माण कार्य सोन कोहरा लिंक परियोजना के तहत सोन उच्च स्तरीय नहर से जगदहवां नहर को ज...