गोरखपुर, दिसम्बर 29 -- गोलाबाजार, हिंदुस्तान संवाद। क्षेत्र के बारा नगर सरयू कैनाल की माइनर शाखा शिवपुर के पास टूटने से 10 एकड़ से अधिक गेहूं और सरसों की फसल जलमग्न हो गई। इसमें नहर विभाग की लापरवाही बताई जा रही है। प्रभावित किसानों ने विभाग से मुआवजे की मांग की है। ग्राम शिवपुर, मेहडा के किसान अमर मणि त्रिपाठी, संपूर्णानंद, राधेश्याम शुक्ल, दीलीप यादव, प्रिंस शुक्ल ने बताया कि नहर में पानी छोड़ने के पूर्व मुख्य शाखा की सफाई तो की गई, लेकिन माइनर शाखा की सफाई नहीं की गई। जिससे रैट होल जस का तस पड़ा रह गया। 15 दिसंबर को जब नहर में पानी छोड़ा गया तो रैट होल की वजह से जगह जगह नहर टूटने लगी। दूसरे माइनर शाखा की सफाई न होने से पानी आगे ही नहीं बढ़ रहा है, जिसके कारण नहर ओवर फ्लो कर रही है। बीती रात नहर की माइनर शाखा का तट बंध कटने से शिवपुर एव...