गोपालगंज, दिसम्बर 16 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। पंचदेवरी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के लिए स्थायी भवन निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है। इस संबंध में सिंचाई मंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार को अलग-अलग पत्र भेजकर सारण गंडक नहर की भूमि पर भवन निर्माण की अनुमति एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की मांग की गई है। पत्र में बताया गया है कि पंचदेवरी प्रखंड की स्थापना वर्ष 1997 में हुई थी, लेकिन करीब तीन दशक बीत जाने के बावजूद आज तक प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का स्थायी भवन नहीं बन सका है। वर्तमान में प्रशासनिक कार्य अस्थायी भवनों में संचालित हो रहे हैं, जिससे आम जनता को विभिन्न कार्यों के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। सारण गंडक परियोजना के अंतर्गत सिंचाई विभाग की लगभग 2.5 एकड़ अधिकृत भूमि प्रखंड क...