उन्नाव, अक्टूबर 18 -- सुमेरपुर। बिहार थानाक्षेत्र के भैया खेड़ा नहर पुलिया पर बाइक सहित युवक के नीचे गिरने से मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पहुंची पुलिस ने पहचान करा परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया। हालांकि परिजनों ने मौखिक रूप से मौत को संदिग्ध बताया। रायबरेली थाना खीरो क्षेत्र के सिधौर गांव निवासी रिंकू उर्फ राजेंद्र तिवारी (35) पुत्र गौरी शंकर भगवंत नगर कस्बा में एक शराब ठेका के पास जलपान की कैंटीन किए था। शुक्रवार रात वह किसी काम से जा रहा था। तभी बिहार थाना क्षेत्र के भैयाखेड़ा नहर पुलिया के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। हादसे में वह गंभीर घायल होकर रात भर पड़ा रहा। अंधेरा होने की वजह से किसी की उसपर नजर नहीं पड़ी। सुबह लोगों ने युवक को पड़ा देख पीआरवी कर्मियों को जानकारी दी। बिहार पुलिस भी पहुंची जांच कर पर...