रामपुर, जुलाई 6 -- नगर के बीचों बीच से होकर निकलने बाली नहर विभाग की जालपुर माइनर नहर पर रखें गये 21 खोखों से किरायेदारी ली जा रहीं है। नगर पालिका द्वारा किरायेदारों की किरायेदारी समाप्त करते हुए खोखे हटाने को एक सप्ताह का नोटिस दिया है। नोटिस मिलने के बाद खोखे स्वामियों द्वारा कार्रवाई से बचने को खुद ही अपने अपने खोखे हटाने आरम्भ कर दिए है। जालपुर माइनर की नहर पर सात वर्ष पूर्व खोखे रखे गए थे। नहर पर रखें इन खोखों में लोग अपना कारोबार करके अपने परिवार की जीविका चलते है। इसके बदले नगर पालिका को खोखे स्वामी किराया देते चले आ रहें है। नगर पालिका द्वारा इन किरायेदारों की किरायेदारी समाप्त कर दी है और नहर विभाग के अनुरोध पर खोखे स्वामियों को नगर पालिका द्वारा स्वामियों को नोटिस जारी किया गया था। जिसमें जिक्र किया गया कि जालपुर माइनर पर खोखा, ...