बुलंदशहर, दिसम्बर 14 -- राष्ट्रीय बजरंगदल के प्रांत मंत्री नितिन पंडित ने बताया कि मूंडाखेड़ा गांव के निकट नहर की पटरी पर मृत गोवंशी के अवशेष मिलने की जानकारी मिली थी। जिस पर वह कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने देखा तो गोवंशी को मरने के बाद नहर की पटरी पर ऐसे ही डाल दिया गया। उसे दफना नहीं दिया गया। नितिन पंडित ने बताया कि हिंदू धर्म में गोवंशी का अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए, लेकिन उनके मृत शरीर को ऐसे ही डालना गलत है। जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। सूचना मिलने पर सीओ शोभित कुमार, खुर्जा नगर और देहात पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से वार्ता की और उसके बाद पशु के अवशेष को दफना दिया गया। सीओ ने बताया कि कोई बिना दफनाए ही मृत गोवंशी को नहर की पटरी पर फेंक गया था। इस मौके पर भूपेंद्र भाटी, विजयदीप, ...