सहारनपुर, जून 30 -- सहारनपुर। खारा नहर की पटरी टूटने से पश्चिमी उप्र के सबसे बड़े खारा पावर हाउस के एक प्लांट में बिजली उत्पादन ठप हो गया। परियोजना अधिकारियों के अनुसार रहना गांव के पास खारा नहर की पटरी टूट गई है, जिसकी मरम्मत में 10 से 15 दिन लगेंगे। इस कारण कई गांवों को मिलने वाली बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। खारा नहर पर डेढ़ मेगावाट क्षमता वाला यह पावर प्लांट स्थापित है। इससे बड़े स्तर पर बिजली आपूर्ति की जाती है। परियोजना अधिकारियों के अनुसार बीते सप्ताह रहना गांव के पास नहर की पटरी टूट गई। इससे पावर प्लांट तक पानी पहुंचना बंद हो गया। अधिकारियों ने तत्काल पावर हाउस को बंद कर सुरक्षा उपाय लागू किए। पावर हाउस के अधिकारियों ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, लेकिन पटरी की स्थिति गंभीर है। इसकी मरम्मत मे...