बुलंदशहर, अप्रैल 28 -- नरसेना। क्षेत्र में नहर की पटरी पर वन विभाग की जमीन में बड़ी संख्या में पेड़ लगे हुए हैं। आए दिन नहर की पटरी पर अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी जाती है। जिसमें प्लांटेशन को भी नुकसान हो रहा है। रविवार को गांव नरेंद्रपुर और भड़कऊ के समीप वन विभाग के प्लांटेशन में किसी अज्ञात शरारती तत्व ने आग लगा दी। जिसमें दर्जनों से ज्यादा पेड़ बुरी तरह झुलस गए। वहीं पेड़ों में आग लगने से सैकड़ो पक्षियों का आशियाना भी जलकर खाक हो गया। धुएं से रहीगीरों को सड़क पर निकलना मुश्किल होगया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी है। इस संबंध में डिप्टी रेंजर प्रमोद कुमार का कहना है कि आग को बुझा दिया है। नहर की पटरी पर पेट्रोलिंग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...