बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- क्षेत्र के गांव मऊ में नहर की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा गेहूं, सरसों की फसलों में पानी भर गया। फसलों में पानी भरने से किसानों को लाखों रुपये की क्षति होने की संभावना है। क्षेत्र के गांव मऊ में पानी छोड़े जाने से तीव्र गति से नहर में आया पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में जाने लगा देखते ही देखते नहर की पटरी में बड़ा कटान हो गया, जिससे भारी मात्रा में पानी ने सैकड़ों बीघा फसल को जलमग्न कर दिया। मऊ के किसानों ने नहर की पटरी कटने की सूचना एसडीएम प्रियंका गोयल को दी गई। एसडीएम ने अलीगढ़ सिंचाई विभाग के जेई विनोद कुमार को दी। मौके पर पहुंचकर जेई ने जेसीबी मशीन की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद नहर के पानी को रोका। तब तक किसानों की सैकड़ों बीघा सरसों, गेहूं की फसलें जलमग्न हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि सिचाई विभाग द्वारा नहर की सफाई...