हमीरपुर, दिसम्बर 5 -- बिवांर, संवाददाता। नहर सफाई में हो रही ढिलाई से इस हफ्ते भी पानी मिलने की उम्मीद नहीं है। नहर की सफाई के दौरान खरपतवार तो हटाया जा रहा है। मगर नहर की तली मे जमी सिल्ट की सफाई न होने से टेल तक पानी पहुंचना मुश्किल होगा। छानी ब्रांच की सफाई का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। जबकि फसलों को अब पानी की अधिक आवश्यकता है। परंतु नहर की सफाई में हो रही ढिलाई से कार्य अभी तक नहीं हो पूरा नहीं हो पाया है। ठेकेदार नहर की सफाई में भारी अनियमितताएं बरत रहा है। नहर में उगी हाथी घास को साफ कर दिया है। जबकि नहर की तली में लेव एक से दो फुट तक जमी हुई है। नहरों में लेव अधिक जमा होने से पानी पूरी क्षमता से संचालन करने में समस्या आएगी। पिछले वर्ष पानी के लिए नहर के टेल वाले गांव बांधुर बुजुर्ग, बांधुर खुर्द, छेड़ी बसायक, पारा, निवादा गांव के ...