फिरोजाबाद, अगस्त 17 -- शिकोहाबाद के नगला प्रभु में अपने भाई के पास आए एक अधेड़ रात का खाना खाने के बाद घर नहीं लौटा। सुबह नहर के किनारे अधेड़ के कपड़े मिलने हड़कंम मच गया। पीएससी आगरा के गोताखोरों ने शाम से सर्च ऑपरेशन चलाया। अब भी खोजने में जुटे हुए हैं। विजय (55) पुत्र वेदराम उद्देष्यपुरा मैनपुरी चार दिन पहले अपने भाई के गांव नगला प्रभु में आया था। रात में खाना खाने के बाद अधेड़ करीब 8 बजे घर से निकल आया। रात में उसके घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई। जब सुबह लोगों ने अधेड़ के कपड़े नहर किनारे पड़े देखे तो गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ के नहर में कूदने की आशंका के चलते सर्च अभियान चलाया। हालांकि इससे पहले परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि पुलिस ने कोई गोताखोर नही बुलाया है। हम लोग गरीब हैं इसलिए ...