लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 8 -- भीरा, संवाददाता। भीरा के गांव सुंदरनगर तांगिया के पास नहर किनारे एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव की शिनाख्त में जुट गई। खबर लिखे जाने तक मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। सोमवार को सुबह गांव सुंदरनगर तांगिया के पास नहर किनारे करीब 45 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग 45 वर्षीय अज्ञात महिला के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। घटनास्थल के पास महिला का एक थैला और बोरी भी मिली है, जिसमें कुछ कपड़े भरे हुए थे। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर महिला की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। अचानक शव मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।...