बिजनौर, नवम्बर 4 -- हल्दौर। क्षेत्र के गांव कूकड़ा इस्लामपुर नहर के किनारे मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की पहचान थाना शिवाला कलां क्षेत्र के गांव सराय निवासी 75 वर्षीय मोटे के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने नहर किनारे एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर वह मृत पाया गया। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कराई। उन्होंने बताया कि मृतक मोटे भिक्षुक था और आसपास के क्षेत्रों में घूमकर भिक्षा मांगता था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...