छपरा, जुलाई 17 -- चार दिन पहले फंदे से लटके युवक की मौत में थी आरोपित पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमोर्टम के लिए छपरा भेजा अमनौर, एक संवाददाता । पुलिस ने बुधवार की देर संध्या थाना क्षेत्र के पकड़ी डीह नहर किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका एक युवती का शव बरामद किया। बरामद शव की पहचान स्थानीय थाना के गोसाखाप निवासी रामपुकार गिरि की पुत्री लवली कुमारी (16वर्ष) के रूप में हुई है । पुलिस ने अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए मृतका की मां कलावती देवी के फर्द बयान पर इस मामले यूडी केस दर्ज किया है । दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सुबह पहर मेरी पुत्री घर से छपरा जाने के लिये निकली थी। देर शाम तक वह घर नहीं लौटी। खोजबीन करने के दौरान संध्या पहर बताया गया कि नहर पर एक युवती का शव देखा गया है । एक लड़की फांसी के फंदे पर लटकी है । जब वहां गई तो मेरी पुत्री...