हरिद्वार, सितम्बर 9 -- श्यामपुर। चंडीघाट चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर ने टीम के साथ कांगड़ी में नहर पटरी पर जुआ खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में राजकुमार, रमेश सिंह नेगी, प्रवीन, जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह, रंगीला नाथ निवासी हरिपुर कलां, रायवाला तथा दरम्यान सिंह निवासी श्यामपुर शामिल हैं। टीम ने 49 हजार रुपये भी बरामद किए। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...