बरेली, अगस्त 18 -- बिथरी चैनपुर क्षेत्र में गोकशी के बाद अवशेष छोड़कर तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने अवशेष जांच को भेजकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बिथरी चैनपुर के ग्राम फरीदापुर के पास नहर किनारे गोकशों ने रात में गोकशी की घटना को अंजाम दिया और अवशेष छोड़कर फरार हो गए। रविवार सुबह जब ग्रामीण वहां से गुजरे तो अवशेष देखकर घटना की जानकारी हुई। गांव में घटना की खबर फैली तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पशु चिकित्सक को बुलाकर सैंपल जांच को भेजे गए और अवशेष गड्ढा खोदकर दफन करा दिए। इस मामले में पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की ह...