गाजीपुर, नवम्बर 21 -- जमानियां। स्टेशन बाजार क्षेत्र के डिगरी नहर पुलिया के दक्षिण तरफ रजवाहा नहर किनारे गुरुवार की शाम को एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी रही। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बरूईन गांव निवासी रिंकू सिंह उर्फ अवनीश कुमार पुत्र राम नगीना सिंह की रूप में हुई। जिसके बाद लोग उसे उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। चौकी इंचार्ज अश्वनी प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कहीं पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। रिपोर्ट आने पर कारण का पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...