चंदौली, जून 10 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के भीषमपुर गांव के पांडुहार नहर के किनारे बीते रविवार की शाम एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने युवक के शव का शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 25 साल है। शव शिनाख्त के लिए फोटोग्राफ्स कई जगहों पर भेजा गया है। शव शिनाख्त के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...