गंगापार, जून 20 -- दो दिन पूर्व हुई बारिश के बाद क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसानों ने धान की रोपाई के लिए खेत और नर्सरी डालने की तैयारी में जुट गए हैं। बेलन नहर व पंप नहर पकरी सेवार का संचालन ठप होने से किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीरे खींच गई हैं। कोहड़ार के किसान रमाशंकर द्विवेदी, मूड़पेला गांव के सिान जीत नारायण सिंह, बड़े लाल, किसान अनिल ओझा ने बताया कि बेलन नहर की हरदिहा डीवाई में सिंचाई का पानी नहीं पहुंच सका है, नहर सूखी होने से धान की पौध कैसे तैयार होगी। किसानों ने बताया कि बीज की दुकान से मंहगें बीज खरीद कर धान के पौध की तैयारी की जा रही है, यदि दो दिनों के भीतर बरसात न हुई तो धान की पौध सूख जाएगी। किसानों ने बताया कि पाठा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसान सिर्फ बेलन नहर के सहारे अपनी खेती करते हैं, समय पर पानी न मिलने इन गां...