भागलपुर, दिसम्बर 31 -- गोराडीह प्रखंड के तीन पंचायतों के कई गांवों के बहियार में आए बाढ़ का पानी मंगलवार को रुक गया। जिससे किसानों ने थोड़ी राहत की सांस ली। हालांकि पानी में डूबकर सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी फसल बर्बाद हो गई। वहीं मंगलवार को मुरहन जमीन पंचायत के सरपंच प्रभाष मंडल ने सीओ को आवेदन देकर अबिलंब किसानों को फसल क्षति का मुआवजा दिलाने की मांग की। सीओ ने भी जांच रिपोर्ट बनवार मुआवजा दिलाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...