भभुआ, अगस्त 3 -- पेज चार की लीड खबर नहर का पानी नदी में छोड़ मोहनियां-कुदरा में करा रहे सिंचाई नदी में गिराए जा रहे नहर के पानी को कुदरा बीयर के माध्यम से पहुंचा रहे हैं खेतों तक सोन उच्चस्तरीय नहर का पानी नदी में गिराए जाने से भभुआ व भगवानपुर के किसान नाराज ग्राफिक्स 36112 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है भभुआ, भगवानपुर व रामपुर में 16.17 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है कुदरा बीयर के माध्यम से भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बारिश शुरू हुई, तो खेतों में पानी की कमी दूर हो गई। तीन-चार दिनों से जिले में रूक-रूककर बारिश हो रही है। इस कारण नहर में भी पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है। ऐसे में सिंचाई विभाग के अधिकारी किसानों की लाइफ लाइन के नाम से चर्चित सोन उच्चस्तरीय नहर का पानी कैमूर-रोहतास की सीमा पर स्थित 175 आरडी के पास दुर्गावती नदी ...